वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की और कहा कि घुसपैठ से देश को बचाने के लिए यह जरूरी है. इस कदम से अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए केंद्रीय खजाने से अरबों डॉलर जारी हो सकते हैं.
ट्रंप के इस कदम को डेमोक्रेट्स और अधिकार संगठनों ने गैरकानूनी और संवैधानिक शक्तियों का दुरूपयोग बताया है.
राष्ट्रपति ने रोज गार्डन में संवाददाताओं से कहा कि आपातकाल की घोषणा करने का कदम अवैध घुसपैठियों, अपराधियों और नशीले सामान के तस्करों के धावे से देश को बचाने के लिए जरूरी था.