होम

Pulwama Attack: सिद्धू के बयान से बढ़ी कपिल शर्मा की मुश्किलें, शो पर छाए संकट के बादल

Pulwama Terror Attack: कश्मीर के पुलावमा में हुए आतंकी हमले पर कथित पाकिस्तान समर्थित बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू बुरी तरह से फंस गए हैं. सिद्धू के इस बयान के बाद लोगों ने जोर शोर से उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. सिद्धू के बयान के बाद विरोध की लपटें कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ तक पहुंच गई हैं. लोग सोनी टीवी और कपिल शर्मा से लगातार सिद्धू को हटाने की मांग कर रहे हैं.

लोग कपिल शर्मा से लगातार मांग कर रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाया जाए नहीं तो वो इस शो का बॉयकॉट कर देंगे. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “द कपिल शर्मा शो देखना बंद करो. जहां कपिल महिलाओं पर सेक्सिस्ट कमेंट करते हैं और सिद्धू पाकिस्तान का बचाव करते हैं.”

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नवजोत सिंह सिद्धू ‘कॉमेडी नाइट्स विद पाकिस्तान’ का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि वो पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छे हैं और वो उनसे जुड़ सकते हैं. मुझे यकीन है कि हमारी तरह ही पाकिस्तानी दर्शकों को उनकी शायरी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. हम पाकिस्तान के लिए ऐसे महान भारतीय भक्त को खोने का बुरा नहीं मानेंगे.”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं सोनी टीवी और ‘द कपिल शर्मा शो’ से नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करने की अपील करता हूं. वो पाकिस्तान के समर्थक हैं, जो एक आतंकवादी राष्ट्र है.”

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अंवतीपुरा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.