होम

राजस्थानः बीकानेर डीएम का फरमान, 48 घंटे के अंदर जिले को खाली करें पाकिस्तानी नागरिक

बीकानेरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर आतंकी हमले के बाद देश भर में इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है. जगह-जगह लोग इस घटना के विरोध में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के बीकानेर जिले के डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तान के नागरिक 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें. डीएम ने होटलों को भी निर्देश दिया है कि जिन कमरों में पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं उन्हें खाली करवा लिया जाए.

बीकानेर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा, ”यहां रह रहे पाकिस्तान के नागरिक 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें. शहर के होटल यह तय करें कि उनके यहां कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं ठहरा हो और कोई भी होटल मालिक अपने कमरे किराए पर पाकिस्तानियों को न दें.”

जिलाधिकारी ने ठेकेदारों को भी निर्देश दिया है, ”अपने यहां किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को काम न दें. कोई भी सूचना किसी अनजान पाकिस्तानी नागरिक से साझा न करें. कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान में रजिस्टर्ड सिम का प्रयोग न करें.”

बता दें कि गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले की एक गाड़ी को उड़ा दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार को तीन आतंकियों को घेर कर मार गिराया था.