नई दिल्ली:
भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक-1 (surgical strike1) को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले लोग आज सर्जिकल स्ट्राइक 2 (surgical strike2) को लेकर भारतीय वायुसेना की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike 2) करते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हमला कर बदला ले लिया है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके भारतीय वायुसेना को बधाई दी.Congress नेता पी चिदंबरम और संजय निरुपम ने भी बधाई दी है.
बता दें अरविंद केजरीवाल की तरफ से पीएम मोदी से सर्जिकल स्टाइक के पुख्ता सबूत मांगे थे. केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी पाकिस्तानी एजेंडे का पर्दाफाश करें. इसको लेकर केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह शुरुआत में सेना की जमकर प्रशंसा करते नजर आते हैं. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइटों पर इस वीडियो को खूब जारी किया गया. दरअसल पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि भारत की तरफ से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया था.
29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को खत्म कर दिया था. ऐसा शायद पहली बार हुआ कि इस तरह के ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने खुलकर इसकी जानकारी दी.
Congress नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय ले लिया है, लेकिन अब सबूतों की मांग के जवाब का इंतजार है. वहीं कांग्रेस के एक और नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए और भारत सरकार से इसका सबूत मांगा था.