नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के महिला टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई नए चेहरे शमिल किया गया है. टखने की चोट से उबर रही भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इंग्लैंड (England) के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगी. चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था. उनकी अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज Smriti Mandhana 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी शामिल हैं.
अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश का हिस्सा रहीं कोमल जांजड और भारती फुलमाली को पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि वेदा कृष्णामूर्ति दो महीने बाद टीम में लौट रही हैं. मध्यक्रम की बल्लेबाज डायलान हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया को टीम से बाहर जाना पड़ा है.
टी-20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कौर फिट नहीं हैं ऐसे में वनडे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कौर का स्थान लेने वाली हर्लिन देयोल को टी-20 में पहली बार जगह मिली है.
यह तीनों मैचों की सीरीज गुवाहाटी में खेली जाएगी. पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 सात तथा 9 मार्च को खेला जाएगा.
टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल.