होम

राफेल डील: फाइलें गायब होने पर राहुल गांधी का हमला, कहा- इसका मतलब आरोप सच्चे हैं

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने आज बार फिर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने डील में प्रधानमंत्री के दखल का आरोप लगाते हुए आपराधिक जांच की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम निर्दोष हैं तो खुद जांच क्यों नहीं करवाते हैं. इसके साथ राफेल से जुड़ी फाइलें गायब होने पर पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर फाइलें गायह हुई हैं तो उन दस्तावेजों के जरिए जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही हैं.

उन्होंने कहा कि इस सरकार की नई लाइन हो गई है- गायब हो गया. बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट राफेल पर रिव्यू पिटीशन की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया था कि राफेल डील से जु़ड़े अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से गायब हो गए हैं. यही गोपनीय दस्तावेज कोर्ट में दिखाए जा रहे हैं और अखबार में छापे जा रहे हैं, ये ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन है.

राहुल गांधी ने कहा, ”एक नई लाइन निकली है कि गायब हो गया, दो करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया किसानों को सही दाम गायब हो गया, 15 लाख का वादा गायब हो गया, किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया, नोटबंदी और जीएसटी में कारोबार गायब हो गया औऱ राफेल की फाइलें गायब हो गयीं.”

राहुल गांधी ने कहा, ”कल एक बहुत इंट्रेस्टिंग बात हुई, मीडिया से कहा जाता है कि हम आपकी जांच करेंगे क्योंकि राफेल की फाइलें गायब हो गईं. लेकिन जिसने तीस हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है, जिनके बारे में फाइल में साफ लिखा है कि समानांतर सौदा हो रहा था उन पर कोई जांच नहीं होगी. किसी भी चीज़ संस्थान को तोड़ मरोड़ कर चौकीदार को बचा के रखना सरकार का काम है.”

राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने कहा है कि कानूनी तौर पर जो करना चाहते हैं करिए, लेकिन न्याय सबके लिए एक होना चाहिए. एक तरफ आप कहते हैं कि ये कागज गायब हुए हैं तो इसका मतलब है कि ये कागज सच्चे हैं. आप खुद मान रहे हो. कागज में साफ लिखा है कि मोदी जी समानांतर सौदा कर रहे थे, साफ लिखा है कि कीमत बढ़ाई गई. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि मोदी जी ने मुझसे कहा कि अलिन अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दीजिए. इसका मतलब है कि आप कागजों पर तो कार्रवाई कीजिए लेकिन इन पर भी तो कीजिए जिनका नाम कागजों में आ रहा है.”