होम

गुजरातः परेश रावल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दी जानकारी

गांधीनगरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और अभिनेता परेश रावल लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दे दी है. साल 2014 में परेश रावल ने अहमदाबाद पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे. साल 2014 के चुनाव में परेश रावल ने कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह पटेल को करीब 3 लाख से अधिक वोटों से हराया था.

पिछले चुनाव में जहां परेश रावल को 633,582 वोट मिले थे वहीं हिम्मत सिंह को 306,949 वोट मिले. पिछले दस साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2009 के चुनाव में हरिन पाठक ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की थी.

बीजेपी उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में 184 नाम, दूसरी में 1 नाम और तीसरे लिस्ट में इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 06, ओडिशा की 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, सुषमा स्वराज और उमा भारती भी चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.