उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

पत्रकार वार्ता में खुलासा हुआ ओद्योगिक क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का


पत्रकार वार्ता में खुलासा हुआ ओद्योगिक क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का
देवास। पिछले दिनों औद्योगिक थाना क्षेत्र में महेन्द्र फेब्रिकेशन कंपनी में देर रात बुजुर्ग चौकीदार को बंधक बनाया और वहां पर बने हुए पार्ट्स को चोर बड़ी होशियारी के साथ चुरा ले गए। चोरों ने यहां पर सीसीटीवी रिकार्डिंग का डीवीआर ही इसलिए चुराया ताकि किसी भी प्रकार का कोई सबूत पीछे न छूट पाए। इस चोरी के बाद पुलिस कुछ हद तक सक्रिय हुई। मंगलवार को पुलिस ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि नागदा स्थित विद्युत ग्रिड के नजदीक देर रात ढाई बजे जंगल में से लगभग 9 आरोपियों को धरदबोचा। बताया जाता है कि यह आरोपित जंगल में एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक उन्हें यह जानकारी मिली थी कि पिछले दिनों हुई चोरी व अन्य वारदातों में एक ऐसी गैंग का हाथ है जो पिछले कुछ दिनों से शहर के बीच सक्रिय है। बताया जाता है कि यह गैंग पहले कुछ छुटपुट अपराध कर अपना भरण पोषण करते थे। सूत्रो के मुताबिक इन लोगों ने पहले कोई बड़ा अपराध करने का प्रयास किया था। उसी के चलते एक बड़ी डकैती करने के विचार में थे और इस बीच का पुलिस का वहां पहुंचना हो गया जिसके कारण इनकी डकैती की योजना नाकाम हो गई। पुलिस ने इन आरोपियों में धर्मेन्द्र पिता रमेश वसूनिया जाति भील उम्र 24 निवासी जयसिंह नगर व इसके 6-7 साथियों के साथ गिरपतार किया है। इन आरोपियों के पास से धारदार हथियार सहित देशी कट्टा भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस