उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

चैक पोस्ट पर दो वाहनों की चैकिंग में 3 लाख से अधिक जब्त

चैक पोस्ट पर दो वाहनों की चैकिंग में 3 लाख से अधिक जब्त
देवास। आचार संहिता के चलते चार पहिया व दो पहिया वाहनो की चेकिंग की जा रही है। वही एसएसटी के पाइंट नं. 3 पर एफएसटी प्रशिक्षु नायब तह.नाहिद अंजुम एवं उपनिरिक्षक मानसिंह द्वारा वाहन मारूती आर्टिका क्रमांक एमपी 09 सी क्यू 7829 में बैठे रवि पिता दिलीप छबलानी से 1 लाख 69 हजार व की जब्ती की गई। उक्त वाहन चालक रवि ने बताया की वो शाजापुर में रहता है, वहीं पर उसका व्यवसाय है जिसके चलते वह इंदौर व्यापारी को रूपये देने जा रहा था। जब मौजूद अधिकारीयों ने इसका हिसाब मांगा तो वह दे नहीं सका जिसके चलते मौजूद अधिकारीयों ने तत्काल कार्रवाई कर रूपये जब्त किये। इसी प्रकार महिन्द्रा केयूवी एमपी 09 सी यू 5973 के अमित पिता राजाराम लोधवाल जो पचौर से इंदौर की और जा रहे थे। उनके पास से 1 लाख 50 हजार रूपये जब्त किए है। वाहन चालक अमित ने बताया की वह सिविल लेबर का कार्य करता है, इस हेतु उसी के रूपये जमा करने इंदौर की और जा रहा था। मगर इन रूपयों के कोई दस्तावेज वह दे नहीं पाया जिसके चलते रूपये जब्त कर लिये गए। वहीं दोनो वाहनो की चेकिंग से 3 लाख 19 हजार रूपये नगद जप्त कर पंचनामा बनाया गया।