उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

सबसे पहले समाचार लाइन पर देखें सीसीटीवी में कैसे डूबा 16 वर्षीय सोहेल स्विंगपुल में

स्वीमिंग पूल में नहाने गए युवक की मौत
लोगों ने होटल पर किया पथराव
परिजनों का आरोप होटल में गार्ड व प्रशिक्षक नहीं होने से हुई घटना
देवास। गर्मी के मौसम को देखते हुए कुछ दोस्त स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गए थे। जहां एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाए की होटल प्रबंधन की लापरवाही के कारण युवक की जान गई है। परिजनों का कहना है की होटल में गार्ड व प्रशिक्षक सहित अन्य व्यवस्था मौजूद नहीं थी। वहीं आक्रोशित लोगों ने होटल में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। मौके पर पुलिस ने पंहुची और युवक के शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां क्षेत्र के कई लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गए थे। वहीं एहतियात के चलते कोतवाली पुलिस भी अस्पताल में पंहुच गई थी। युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है।
शहर के पठान कुंआ क्षेत्र का निवासी सोहेल पिता मोहम्मद उम्र अपने 5-6 दोस्तों के साथ उज्जैन रोड़ स्थित ग्राम बांगर की होटल मेपल्स ब्लू के स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। वहीं आज ईद का दिन था, सभी मुस्लिम परिवार त्यौहार को लेकर अलग-अलग आयोजनों में व्यस्त थे। बताया जाता है की सोहेल भी अपने कुछ दोस्तों के साथ ईद पर्व व गर्मी को देखते हुए नहाने के लिये गया था। वहीं डूबने से सोहेल की मौत हो गई। स्वीमिंग पूल में नहाने गए सोहेल के दोस्त उसे पहले उपचार के लिये बांगर में मौजूद अमलतास अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए लोगों ने होटल के कांच फोड़ दिए और उनका आरोप था की यहां पर न तो गार्ड तैनात था, न ही स्वीमिंग पूल में कोई प्रशिक्षक मौजूद था। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। युवक के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच पठान कुंआ क्षेत्र से कई लोग जिला चिकित्सालय पर पंहुचे जहां अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल में पंहुच गया था। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है, व मामले की जांच कर रही है।