उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन


भाजपा ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
देवास। भाजपा पार्टी वर्तमान में विपक्ष की भूमिका निभा रही है। पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग की लुका-छिपी जारी थी। जिसके चलते भाजपा पार्टी की और से सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की आलोचना की गई थी। जिले के कई ग्रामीण हिस्सों में विद्युत कटौती जारी है। इसी तारतम्य में अब भाजपा ने अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की जिसके चलते आज शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च भाजपा कार्यालय से शहर के एमजी रोड से होते हुए नगर निगम तक निकाला गया। जिसमें भाजपाई जितने जोश से कैंडल मार्च में नारेबाजी कर रहे थे उससे कहीं अधिक जोश में जगह-जगह सेल्फी लेते दिखे। कहा यह भी जा सकता है कि 15 वर्ष बाद भाजपा को विरोध करने का मौका मिला इसलिए कुछ इस तरह सेल्फी प्वाइंट बनाकर विरोध किया गया। इस विषय को लेकर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि हम विपक्ष में है, पिछले 15 वर्षो में यह पहली बार हुआ है कि हमारी सरकार के जाने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में विद्युत कटौती आरम्भ हुई है हम इसका विरोध करते हैं।