उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने नगर निगम से निकाली रैली कलेक्टर को दिया ज्ञापन


देवास। । नगर निगम के सफाई कामगार आज इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे सफाईकर्मीयों ने नारे बाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन sdm जीवन सिंह रजक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अपनी 15 सूत्री मांग रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने वचन पत्र में सफाई कर्मियों के लिए जो वतन दिए हैं और उन्हें 3 माह में पूरा करने की बात कही थी वह अभी तक नहीं हो पाया है।
भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सदस्य आज नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। शहर अध्यक्ष रुपए कल्याण के नेतृत्व में पहुंचे सफाई कामगारों ने सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा पूर्णता समाप्त करने, सफाई कामगारों की मृत्यु की दशा में अनुकंपा नियुक्ति, केंद्र सरकार के राजपत्र के मुताबिक न्यूनतम वेतन 24 हजार करने, सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान सफाई कर्मी की मृत्यु पर 10 लाख की सहायता राशि देने सहित अपनी 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।