उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदा की पाइप लाइन फूटी, लाखों गेलन पानी बह गया


जलप्रदाय की लाइन फूटी, लाखों गेलन पानी बह गया
देवास। नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के तहत शहर में जलप्रदाय हो रहा है। जिसके चलते शिप्रा से लेकर शहर की तमाम कालोनियों में जलप्रदाय निगम के मार्फत किया जाता है। जब भी जलप्रदाय को लेकर कोई परेशानी आती है तो समय पर उसका निराकरण करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी जाती है। पानी की पाइप लाइन फूटने से 25 से 30 फीट ऊपर तक पानी जा रहा था वही आसपास के लोगों द्वारा निगम को इसकी जानकारी दी गई लेकिन निगम जब तक आती लाखों गैलन पानी बह गया था
जलप्रदाय की लाइन में कोई तकलीफ आ जाती है तो उसे सुधारने के लिए मौके पर अधिकारी कर्मचारी को पहुंचने में काफी देर हो जाती है, ऐसा एक मामला शनिवार दोपहर को देखने को मिला जब इंदौर रोड़ पर अमोना क्षेत्र में जलप्रदाय की लाइन अचानक से फूट गई अधिकारी के मौका स्थल पर पहुंचने तक लाखों गैलन पानी बह गया। हांलाकि सूचना जैसे ही मिली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर वाल को ठीक करने की कार्रवाई की गई। लेकिन ऐसे में पानी का अपव्यय होना शहर हित के लिए नुकसान दायक हो गया। कहा जाए तो निगम को सही तरीके से मैनटनेंस करना बेहद जरूरी है, क्योंकि बारिश के दिनों में पाईप लाइन में भी कहीं न कहीं खराबी बनी रहती है। ऐसे में सुधार कार्य बेहद आवश्यक है। वहीं अगर सुधार कार्य समय पर किया जाता तो शनिवार को जो नुकसान लाखों गैलन पानी बहने से हुआ वह नहीं होता। कहा जाए तो यहां पर निगम की घोर लापरवाही है जो समय पर इन बातों पर ध्यान नहीं देती जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। गौरतलब है की इससे पहले भी शहर के मध्य इसी प्रकार से पाइप लाइन फूट गई थी, तब भी निगम अधिकारीयों को सूचना देने के बाद काफी देर से अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद ही पाइप लाइन सुधार कार्य हो पाया। जिस पर क्षेत्र के लोगों को अगले दिन कम पानी से संतुष्ट होना पड़ा।