शहर में नहीं थम रही मोबाइल चोरी की घटना
महिला से मोबाइल छीन कर फरार हुए आरोपी
देवास। मोबाइल चोरी होने की घटना शहर में बढ़ती जा रही है, वहीं आरोपी भी यह देखते हैं की कहां से और कैसे वह मोबाइल लूट या चोरी कर सकते हैं। वहीं शहर व जिले में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसको लेकर पुलिस भी आरोपितों को पकडऩे के लिए मुहिम छेड़ तो चुकी है लेकिन आरोपी अब भी पुलिस गिर त से बाहर है। ऐसी घटनाओं के चलते आम लोगों में भय बना हुआ रहता है की कहीं कोई दूसरी घटना हमारे साथ न हो जाए। ऐसी ही एक घटना शहर के बीच एक महिला के साथ हो गई है जो घर के बाहर टहल रही थी, पिछे से दो लोग बाइक पर आए और महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
बीते कई दिनों से मोबाइल चोरों की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। कई ऐसी वारदतें हो चुकी है जिसमें मोबाइल पर बात करते लोगों से आरोपितों ने मोबाइल छीना और फरार हो गए है, हांलाकि कुछ माह पूर्व पुलिस अधीक्षक के नेतृव्य में कुछ मोबाइल चोरों को पुलिस ने धरदबोचा था, और फरियादियों के मोबाइल थाने पर देकर मामले को लेकर नई पहल की थी। उसके बाद भी मोबाइल चेारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले ही दिनों कई मोबाइल चोरों ने घटनाओं को अंजाम दिए हैं। इसी के तारत य में जवाहर नगर निवासी श्रीमती रोशनी पति सुधीर कुमार अहिरवाल कल देर रात को घर के बाहर पति के साथ टहल रही थी। पति को कोई काम आ गया था, जिसके कारण वह घर की और चला गया वहीं उसी दौरान फरियादी के घर के बाहर दो अज्ञात लोग मोटरसाइकल से आए और तेज गति से महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। वही फरियादी सुधीर ने कोतवाली थाने जाकर आवेदन दिया है, व पुलिस जांच कर रही है।
फरियादी हुए परेशान..
बताया गया है कि कल रात को घटना करीब 9.45 पर हुई थी। जिस पर पहले फरियादी कोतवाली थाने पर आए जहाँ पुलिस ने इन्हें औद्योगिक थाने पर भेजा, वही औद्योगिक थाने से फिर कोतवाली थाने पर आए ऐसे करीब दो-तीन बार चक्कर लगाना पड़ा उसके बाद आवेदन कोतवाली पुलिस ने फरियादी से लिया।
शहर में नहीं थम रही मोबाइल चोरी की घटना, घर के बाहर बात कर रही मोबाइल पर महिला से ले उड़े आरोपी मोबाइल
