उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर कार्यालय में कुर्सी हो गई अटाला दूसरी कुर्सी की कोई व्यवस्था नहीं होने पर हो रही लोगों को परेशानी

कलेक्टर कार्यालय में कुर्सी हो गई अटाला
दूसरी कुर्सी की कोई व्यवस्था नहीं होने पर हो रही लोगों को परेशानी
देवास। शहर व जिले में किसी भी समस्या को लेकर लोग मुख्यालय पर आते हैं ताकि उनकी समस्या का निराकरण जिले के मुखिया कर सके। यहां पर आने के बाद कई लोगों को मुखिया से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ता है। वहीं प्रति मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन भी होता है, लेकिन यहां अपनी बार आने के इंतजार के चलते लोगों को बैठने के लिए पर्याप्त साधन नहीं दिखाई देते हैं। वहीं कुछ साधन थे तो वह टूट-फूट गए जो अटाला होने के बाद कलेक्टर कार्यालय के पीछे की और रखें है। जिन्हें न तो सुधरवाया जा सका है न ही कोई दूसरी व्यवस्था की गई है।
जिला कलेक्टर कार्यालय जहां पर प्रति मंगलवार को जनसुनवाई होती है, यहां पर जिले भर से सैकड़ों की तादात में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं। आवेदकों को भरोसा रहता है की उनकी समस्या का निराकरण यहां पर आने से हो जाएगा। वहीं बड़ी तादात में आने वाले आवेदकों को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें जहां जगह मिलती है वहां पर बैठ जाते हैं फिर चाहे वह कलेक्टर परिसर का ही स्थान क्यों न हो। वहीं आम तौर पर भी कई लोग अपनी जनसमस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए उपस्थित होते हैं, लेकिन हालात यह रहती है की जनसमस्या का निराकरण करने आए आवेदकों को यहां पर कलेक्टर का इंतजार करने के लिए बैठक की उचित व्यवस्था जो पहले थी, अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। उसका कारण यह है की पिछले कई दिनों से लोगों के बैठने की स्टील की कुर्सी टूटी हुई कलेक्टर कार्यालय परिसर के पीछे की और रखी हुई है न तो उसे सुधारा जा रहा है न ही उसके स्थान पर कोई दूसरी कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है। ऐसी स्थिति में यहां आ रहे लोगों को परेशानी होती है।