देवास। शहर में यातायात विभाग के द्वारा विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए विभाग के जवानों को तैनात किया गया है। जहां पर वह लोग शहर के बिगड़ते यातायात को व्यवस्थित संचालन करते है। वहीं इनके कंधो पर शहर की यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी भी होती है। ऐसे में कोई यातायात व्यवस्था को बिगाड़ते हुए इन जवानों के साथ बदसलूकी करे और इस बीच यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाए तो मार्ग तो अवरूद्ध होगा ही, इसके साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। ऐसा ही एक मामला गुरूवार शाम को हो गया जहां पर यातायात विभाग के एक जवान के साथ एक युवक ने यातायात अवरूद्ध होने पर झूमाझटकी कर विभाग के जवान के साथ बदसलूकी कर दी। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और विभाग के जवान के साथ बदसलूकी करने पर युवकके विरूद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया।
गुरूवार शाम को उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे की और यातायात विभाग के जवान तिल्लेशवर अपनी ड्युटी कर रहा था। जहां उस दौरान कुछ यातायात व्यवस्था अवरूद्ध हो गई थी, जिसको लेकर इस मार्ग से गुजर रहा एक युवक नरेंद्र ने विभाग के जवान के साथ झूमाझटकी मारपीट कर दी। विभाग के जवान ने बताया की युवक नरेन्द्र उस समय शराब के नशे में धूत था, और यातायात बाधित होने पर उसने उनके साथ बदसलूकी की। बताया जाता है की युवक नरेन्द्र राजनीतिक पार्टी का सदस्य भी है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक को पुलिस लेकर गई। विभाग के जवान ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।