मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह मंगलवार देर रात संस्था सार्थक के कार्यक्रम में शामिल हुवे जहां उन्होंने खेड़ापति मंदिर के दर्शन करने के बाद संस्था सार्थक के मंच से पुनः मध्यप्रदेश में रामलीला शुरू करवाने की बात मंच से कही.
निर्भया केस में 4 आरोपियों को फाँसी की सजा सुनाने के प्रश्न पर बोले मंत्री जयवर्धने सिंह ने इस निर्णय को हम सबको स्वीकारना चाहिए साथ ही ऐसा कोई भी घिंनोना कृत्य करने की सोचे तो उसमें इससे भय बना रहे ।
मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में अब प्रशासकों की नियुक्ति को हो गई अब नगरीय निकायों के चुनाव कब तक होने की सभांवना पर बोले की जो प्रक्रिया परिसिमन की पूरी होने के बाद आरक्षण होते ही चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव करवायेगा ।
प्रदेश में चल रही भू-माफियाओ पर कार्रवाई को लेकर भाजपा के कदावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आग लगाने जैसे बयान पर बोले की प्रदेश की आम जनता खुश है इस तरह की हो रही कार्यवाही से तो कैलाश जी को भी हमारा साथ देना चाहिए।
CAA के समर्थन में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही रैलियां पर बोले कैबिनेट मंत्री जयवर्धन अगर भाजपा यह साबित कर दे कि मध्य प्रदेश का एक भी नागरिक इस देश का नहीं है तो हम देखें इसमें क्या दम है जहां तक हम सब जानते हैं कि देवास का निवासी देश का है, इंदौर का निवासी देश का है, भोपाल का निवासी देश का है तो बताइए इन सब की क्या जरूरत है।
देवास वरिष्ठ नागरिक द्वारा देवास के मुक्तिधाम में CNG गैस आधारित सयंत्र लगाने हेतु आपसे मिला था साथ ही पत्र व्यवहार भी किया गया था जो आज भी पूरा होने से अछूता है इस पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन , आवास केबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह बोले की नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए और रही बात नही होने की तो हमारे पास DPR बनाकर भेजे ओर उस पर जो लागत है उसे हमारे द्वारा तत्काल पूरा करवा दिया जायेगा।
साथ ही शूद्ध के लिए युद्ध जो प्रदेश में चल रहा जिसके चलते हजारों लोग गरीबी राशनकार्ड से वंचित रह गए और अपात्रों द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है इस पर मंत्री जयवर्द्धन सिंह में बताया की प्रदेश सरकार द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश में पात्र लोगो को इसका लाभ मिलने लगेगा।
देर रात नगरीय प्रशासन, आवास केबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह पहुचे देवास, म.प्र. फिर से रामलीला शुरू करवाने की बात कही ,नगरीय निकाय चुनाव की तारीख हो सकती है जल्द ही , मुक्तिधाम में CNG गैस आधारित सयंत्र पर पत्र व्यवहार ………
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/01/IMG-20200108-WA0002-1.jpg)