उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

देवास निगम के इंजीनियर ने की पत्रकार के साथ अभद्रता, देखे वीडियो किस तरह निगम इंजीनियर ने की अभद्रता


देवास। रविवार रात्री 10.30 बजे सेल्फी पॉइट पर अंडे के ठेले पर नगर निगम इंजीनियर जितेन्द्र सिसोदिया जो कि गाडी न.MP41CA9346. जिस पर म.प्र. शासन लिखा हआ था गाड़ी में सवार निगम इंजीनियर जितेन्द्र सिसोदिया ने फरियादी से कहा यहां से गाडी हटा लेकिन एक आम नागरिक के नाते फरियादी पत्रकार डी शाह ने पूछा आप कौन है। जिस पर गाड़ी में सवार निगम इंजीनियर जितेंद्र सिसोदिया ने गाली गलोच कर पत्रकार डीशाह के हाथ से मोबाईल लेकर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देकर चलता बना। वही फरियादी ने इसकी जानकारी निगम आयुक्त को तत्काल फोन पर दी जिस पर आयुक्त मेडम संजना जैन ने भी यह कह दिया की आप इसकी शिकायत पुलिस को करे जिसके बाद फरियादी ने कोतवाली थाने पर जाकर निगम इंजीनियर जितेन्द्र सिसोदिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। कोतवाली पुलिस द्वारा निगम के इंजीनियर पर 427,504,506 में प्रकरण दर्ज किया गया।