टाटा कंपनी में गेट पर लगे ताले
प्रबंधक द्वारा नोटिस जारी कर शांति में भंग होने और संपत्ति का नुकसान का खतरा
श्रमिकों ने रोड पर किया चक्का जाम
देवास। 2 दिन पहले टाटा इंटरनेशनल कंपनी में पहली शिफ्ट छूटने के बाद कपंनी में काम कर रहे 400 नियमित मजूदरों में मुख्य द्वार के सामने बैठकर कंपनी प्रबंधक आशिष झा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दी। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों कि वेतन वृद्धि को लेकर समझौता नहीं होने से कर्मचारी परेशान है।
वही मैनेजमेंट मजदूरों के साथ समझोता करने को तैयार नही था लेकिन प्रबंधन के विरुद्ध कर्मचारियों द्वारा 11 महीने बीत जाने के बाद भी मात्र 1000 रूपए के वेतन समझौता किया गया जबकि दूसरी कंपनियों में 10 हजार से अधिक समझौता होता है। जिसके बाद कंपनी के मुख्य द्वार पर कंपनी प्रबंधक आशीष झा के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई जिसके चलते हैं कंपनी परिसर में पहली बार पुलिस बल पहुंचा वही रविवार को टाटा कंपनी परिसर में जब कर्मचारी काम करने गए तो गेट के मुख्य द्वार पर प्रबंधक द्वारा ताला जड़ दिया गया था और नोटिस चस्पा किया गया कि कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों को अवगत करा जाता है की वर्तमान परिस्थितियों के चलते कर्मचारियों की सुरक्षा औद्योगिक शांति में भंग होने और संपत्ति का नुकसान का खतरा है इसी 16 फरवरी से आगामी आदेश तक कंपनी में उत्पादन कार्य निलंबित रहेगा। जिसके कारण श्रमिकों द्वारा कंपनी प्रबंधक के इस तरह के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है कि जब कंपनी मैं समझौता होना था और प्रबंधक द्वारा केवल ₹1000 का समझौता कर लिया गया जिसका प्रबंधक को यह डर सता रहा था की कंपनी में श्रमिकों द्वारा किस तरह आंदोलन नहीं किया जाए जिसके विरोध में श्रमिकों ने आज कंपनी प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए एबी रोड पर आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पर पहुंच चुकी है खबर लिखे जाने तक श्रमिकों का आंदोलन जारी था।
टाटा कंपनी में गेट पर लगे ताले प्रबंधक द्वारा नोटिस जारी कर शांति में भंग होने और संपत्ति का नुकसान का खतरा श्रमिकों ने रोड पर किया चक्का जाम
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/02/Screenshot_2020-02-16-09-23-10-674_com.miui_.videoplayer.jpg)