उज्जैनखेल/क्रिकेटदेवासभोपालमध्य प्रदेश

बिड़ला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल की शुरुआत अब देवास में


देवास। देवास में बिड़ला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल का उद्घाटन रविवार को किया गया है। इसका उद्घाटन भोपाल चौराहा के पास सदगुरू होण्डा शौरूम के सामने किया गया। बिड़ला ओपन माईन्डस स्कूल के आपरेशन मैनेजर विक्रम राय ने बताया कि दुनिया की शिक्षा पद्धति बदलने और उसका दृष्टिकोण वैज्ञानिक किए जाने पर जोर दिया। क्योकि 6 वर्ष की उम्र में बच्चों का 90 प्रतिशत ब्रेन डव्हलपमेट हो जाता है साथ ही बच्चों को एक ही ढर्रे पर बढ़ाने के बजाए उनमे सोच की, विचार की, तर्क की, प्रतितर्क और कुतर्क की क्षमता बढाई जाए। इस अवसर पर बिरला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा लीडरशिप मैनेजमेन्ट, बच्चों की समझ के लिये अलग अलग सेक्शन बनाये गये थे जिसमें टूलेट आर्ट ,रिंग , केन टूल्स, मैजिक शो, फुडगेम्स के अलावा अलग अलग हिस्सों में बाटा गया है बिड़ला ओपन माइन्ड्स खास बात यह रहेगी की हमारे द्वारा बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य एक्टीवी बेस तैयार करना है। ताकि वह किसी भी कठिनाई का सामना भविष्य में आसानी से कर सके।