उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

टाटा इंटरनेशनल कंपनी फिर शुरू होगी, कल से 13 श्रमिकों को किये निलंबन पत्र जारी

देवास। पिछले दिनों टाटा कंपनी में श्रमिकों के वेतन समझौते को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। जिसके चलते कंपनी प्रबंधक ने कंपनी में ताले जड़ दिये थे वही श्रमिकों के आंदोलन के बाद शहर कंाग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व शिवा चौधरी द्वारा श्रमिकों से चर्चा करने के बाद कंपनी को फिर शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया था जिसके चलते शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष व श्रमिकों द्वारा कलेक्टर से चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर द्वारा श्रमितकों को रविवार से कपंनी पुन शुरू होने की बात की गई। श्रमिकों द्वारा बताया गया की प्रबंधक द्वारा कंपनी के 13 श्रमिकों को निलंबन नोटिस जारी किया गया है रामचरण रंजित सिंह, राम सिंह पंवार, शिवनारायण पहाडिया, रामसिंह राठौर, संजय बोर्डिया, संतोष कुमार सोनी, विष्णू पटेल, लीलाधर पटेल, जगदीश चन्द्र सिनम, भागवत ठाकुर, प्रभूलाल चौधरी, शेर अली, रईस खान थे फेक्ट्री गेट के नजदीक श्रमिकों को रोक रहे है थे । वही श्रमिक नेता ईश्वरसिंह परिहार द्वारा बताया गया कि 13 श्रमिकों के साथ अन्याय नही होने देगे प्रबंधक से इनके लिये चर्चा की जायेगी और आवश्कता पडी तो न्यायलाल जाया जायेगा। ।