देवास कलेक्टर परिसर मे विज्ञापन प्रदर्शनी……?
सयाजी द्वारा सहित शासकीय भवन बने विज्ञापन पॉईट
देवास। प्रदेश की कमलनाथ कांग्रेसी सरकार मे जनता परेशान है और उसे शासकीय योजनाओं का लाभ देने की अपेक्षा योजनाओं के विज्ञापन दर्शन कराए जा रहे हैं वही कलेक्टर कार्यालय परिसर मे जहां विज्ञापन करना प्रतिबंधित है। देवास कलेक्टर परिसर मे शासकीय विज्ञापन वाले पोस्टर – बैनरों की भरमार है और यहां आने वाले भ्रमित हैं। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे चेतावनी लिखी है कि यहां किसी तरह का विज्ञापन करना प्रतिबंधित है और हर तरफ विज्ञापन भी दिखायी दे रहे हैं।
इन बोर्डो पर सरकार का बखान कर रहे है बड़े- बड़े अक्षरों में योजनाओं को देख कुछ लोगों का तो कहना है कि जनता को अधिकतर शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा लेकिन उनका प्रचार जमकर किया जा रहा है और वह भी सरकारी कार्यालयों के माध्यमों से….?
हवा मे शासन जनहितकारी योजनाएं खुश्बु की तरह महसूस तो होती हैं लेकिन दिखाई नहीं देतीं और विज्ञापन मे दिखायी तो जा रही हैं लेकिन अमल मे नहीं लाई जा रहीं। कलेक्टर परिसर की तरह ही नगर निगम,जिला पंचायत,जनपद पंचायत ,आबकारी कार्यालय, सयाजी द्वारा सहित अनेक शासकीय स्थानों के साथ कार्यालयों के बाहर शासन के पोस्टर-बैनर प्रदर्शनी परिसर बन गये हैं और अनेक प्रतिक्रियाओं का कारण बन रहे हैं। स्वच्छता का संदेश देने वाले नगर निगम परिसर मे फटेहाल विज्ञापन निगम की वास्तविकता भी दर्शा रहे हैं। जनता और अनेक जनप्रतिनिधि कह रहे हैं कि विज्ञापन की अपेक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए । जनता के साथ दिखावा और छलावा बन्द होना चाहिए इसलिए कि जो प्रचारित किया जा रहा है वास्तविकता उसके विपरीत है।
कलेक्टर परिसर
बस स्टेंड के सामने
सयाजी द्वार