बेंगलुरु में देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस एसी रेलवे स्टेशन की तस्वीरें शेयर की है. . यह स्टेशन 4200 वर्गमीटर में फैला हुआ है. इसे तैयार करने की कुल लागत 314 करोड़ रुपये बताई गई है. रेलवे स्टेशन का नाम सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल है.
Airport जैसी सुविधा वाला देश का पहला AC रेलवे स्टेशन
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2021/03/railway_station-sixteen_nine.jpg)