ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 3 चाइनीज कंपनियों/ब्रांड पर बैन लगा दिया है. अब ये कंपनियां उसके प्लेटफॉर्म पर बिक्री नहीं कर सकेंगी. Amazon इससे पहले भी ऐसे कदम उठा चुका है.
गुआंगडोंग एसएसीए प्रीसिजन मैन्युफैक्चरिंग के एक बयान के मुताबिक, Amazon ने शेनजेन की सनवैली कंपनी के VAVA कैमरा के तीन ब्रांड की सेल पर बैन लगा दिया है. इसके साथ RVAPower पावरबैंक और Taotronics इयरफोन को भी सेल करने से रोक दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बयान के आधार पर खबर दी है कि ये कंपनियां या ब्रांड ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड भेजा करती थीं. ताकि ग्राहक कंपनियों के उत्पादों के बारे में पॉजिटिव रिव्यू लिखें.
चीन के ई-कॉमर्स बाजार में ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड देकर पॉजिटिव रिव्यू लिखवाना एक आम चलन है. लेकिन Amazon के हिसाब से ये उसकी रिव्यू पॉलिसी का दुरुपयोग है. इसलिए उसने इन ब्रांड पर बैन लगा दिया है.
Amazon पॉजिटिव रिव्यू लिखने के बदले में गिफ्ट कार्ड देने या किसी दोस्त से रिव्यू लिखवाने को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी अपनाता है. यदि कोई कंपनी इस तरह का काम करती है तो वह उस पर बैन लगा देता है.
इससे पहले भी कई चाइनीज कंपनियां Amazon के रडार पर आ चुकी हैं. अमेरिका की ये कंपनी TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance के एक ऑनलाइन स्टोर Mpow को बैन कर चुकी है. ByteDance इसे Xiaomi के Patozon के साथ मिलकर चलाती थी.









