होम

Bihar: आंखों के सामने तड़पकर मर गया मरीज, न डॉक्टर पहुंचे, न हेल्पलाइन से मिली मदद!

बिहार के एक अस्पताल के बाहर कोरोना का एक मरीज गुहार लगाता रहा, मदद मांगता रहा. आजतक के रिपोर्टर ने भी याचना की. हेल्पलाइन से मदद मांगी. हर कोई आराम से जवाब देता रहा. ड्यूटी डाक्टर से अपील की, नर्स से मिन्नतें की. किसी मदद के बिना आखिरकार उस मरीज ने कैमरे के सामने दम तोड़ दिया. ये दिल दहलाने वाली घटना बिहार के आरा की है. राज्य में महामारी हाहाकार मचा रही है और हालात बेकाबू हो रहे हैं.