उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और प्रभारी संयुक्त संचालक जनसंपर्क अरुण राठौर ने बुधवार शाम कलेक्टर कार्यालय सभागृह में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए जा रहे जन हितैषी कार्य, सिंहस्थ के कार्य और ब्रांड उज्जैन को वैश्विक पटल पर पहुंचाने के लिए चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में ब्रांड उज्जैन को सनातन ,पुरातन और नूतन को समाहित कर वैश्विक पटल पर ध्रुव तारा जैसा स्थापित करने का सुझाव प्रकाश त्रिवेदी ने दिया। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को उज्जैन की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की जानकारी का कंटेंट तमिल, तेलगु, कन्नड़, ओड़िया, मलयालम, अंग्रेजी में भी बनाने का सुझाव कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और अरुण राठौर ने दिया जिससे उज्जैन की सभी आवश्यक जानकारी देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं तक सुलभता से पहुंच सके।









