![MP: CM शिवराज का विपक्ष पर निशाना, बोले - पता नहीं कौन सा 'का बा' गाना बजाकर मुझे कंस और शकुनी मामा कहते हैं MP News: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan targeted Neha Singh and Congress, said on the song Ka Ba](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/saema-shavaraja-na-sabha-ka-sabthhata-kaya_1689564029.jpeg)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार को नांगलवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने शिखरधाम भीलट देव मंदिर में दर्शन किया और कहा कि नांगलवाड़ी में उज्जैन के महाकाल लोक की तरह भीलट देव लोक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कांग्रेस पर जम कर बरसे। साथ ही नेहा सिंह राठौर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई कंस मामा कहता है, कोई शकुनी मामा कहता है। गाने बजवा रहे और वीडियो डाल रहे। पता नहीं कौन सा ‘का बा’ ‘का बा’ है। मेरी बहनों में कंस मामा लगता हूं क्या? ये गाली देते-देते दिन रात परेशान है। ये दुबला पतला डेढ़ हड्डी पसली वाला कहां से आ गया? हमें सरकार में नहीं आने देता, तो ये बड़े परेशान है। रोज गालियां देते हैं।
कांग्रेस राज में नहीं थी, हम दे रहे 24 घंटे बिजली
शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि कांग्रेस ने बेटा-बेटियों को नौकरी नहीं दी। हमने दी तो तरह-तरह के आरोप लगाए। कांग्रेस ने हमको गाली दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बिजली भी नहीं थी। हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। कांग्रेस के राज में सड़कें नहीं थी। पांच से छह घंटे बड़वानी से इंदौर जाने में लगते थे। अब दो से तीन घंटे में इंदौर जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि आज से विकास पर्व शुरू किया है। किसानों को 1173 करोड़ की नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई से जहां खरगोन-बड़वानी के लोग लाभान्वित होंगे। वहीं पाटी परियोजना से भी जिले के लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। शिवराज ने कहा कि मप्र में राजा, नवाब, अंग्रेज, कांग्रेस सबने साढ़े सात लाख हैक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था की थी। इसे हमने 47 लाख हैक्टेयर की है, काम अभी भी जारी है।
![MP: CM शिवराज का विपक्ष पर निशाना, बोले - पता नहीं कौन सा 'का बा' गाना बजाकर मुझे कंस और शकुनी मामा कहते हैं MP News: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan targeted Neha Singh and Congress, said on the song Ka Ba](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/makhayamatara-shavaraja-saha-na-nagalvaugdha-ma-sabha-ka-btha-bvana-pahacakara-ra-sha-kaya_1689563857.jpeg)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नांगलवाड़ी में सभा के बाद बड़वानी पहुंचकर रोड़ शो किया। यह रोड़ शो पांच से छह किलोमीटर तक चला। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने एक जगह रुककर चाय भी पी। इसके बाद सीएम आगे बढ़े तो आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। उनसे बातचीत में उन्होंने कहा कि मानदेय बढ़ाया जाएगा।