Coronavirus Latest News Live Updates: देश में आज फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, दूसरी तरफ अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. जानें बाकी राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या की रफ्तार अब बेकाबू होती नजर आ रही हैं. रोजाना सामने आ रहे आंकड़े अब चिंता के साथ-साथ डर भी पैदा कर रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. लगातार दूसरे दिन ये आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा है. आज (शुक्रवार) के दिन 3,32,730 लाख केस रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं, इस दौरान 2,263 लोगों की मौत हो गई है.
एक तरफ कोरोना के नए मामलों का बढ़ता आंकड़ा दूसरी तरफ बेड्स (Beds) और ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी स्थिति को और चिंताजनक बना रहे हैं.
दिल्ली के इस अस्पताल के पास बस 2 घंटे की और ऑक्सीजन बची
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल अस्पताल ( Ganga Ram Hospital) में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है. चिकित्सा निदेशक ने कहा कि ऑक्सीजन एक और 2 बजे तक चलेगी. वेंटिलेटर और Bipap प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है. 60 अन्य बीमार मरीजों की जान जोखिम में है.
झारखंड में 7 हजार से अधिक कोरोना के मामले
झारखंड में भी कोरोना के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7595 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, 106 लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 40942 हो गई है. झारखंड में विकास दर 2.55% है. अकेले रांची में 1467 नए मामले सामने आए.