कोरोना संकट के बीच जारी मतदान को लेकर तृणमूल कांग्रेस आज फिर चुनाव आयोग पर हमलावर हो गई. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि चुनाव आयोग ने 1.45 करोड़ की जिंदगी दांव पर लगाई है.
पश्चिम बंगाल में आज 7वें दौर का मतदान जारी है. 34 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 9-9 सीट मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में हैं, लेकिन सबकी नजर भवानीपुर पर है, जहां से ममता बनर्जी विधायक हैं. इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से मैदान में हैं. यहां उनके सिपाहसलार शोभनदेब बंटोपाध्याय मैदान में हैं.
आज कुल 36 सीटों पर मतदान था, लेकिन दो उम्मीदवारों के निधन की वजह से 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. कोरोना संकट के बीच जारी मतदान को लेकर तृणमूल कांग्रेस आज फिर चुनाव आयोग पर हमलावर हो गई. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि चुनाव आयोग ने 1.45 करोड़ की जिंदगी दांव पर लगाई है.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके कहा कि सोमवार और गुरुवार को 71 सीटों पर मतदान होगा, जहां वोटरों की संख्या 1.69 करोड़ है, जिनमें 1.40 करोड़ (83 फीसदी) लोग वोट करेंगे. इसके अलावा 17750 बूथ पर 4.5 लाख चुनाव स्टाफ, एजेंट और सुरक्षाकर्मी रहेंगे, यानी 1.40 करोड़ मतदाता और 4.5 लाख स्टाफ…1.45 करोड़ लोगों की जिंदगी दांव पर है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से पांव पसारता जा रहा है. पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों मे 15889 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पश्चिम बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कोलकाता में आए हैं. यहां एक दिन में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा मरीज मिले.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में कोरोना टेस्ट यानी RT-PCR कराने वाले हर दूसरे शख़्स में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, जबकि पूरे राज्य में हर चार टेस्ट करवाने वाले शख़्स में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. कोलकाता में कोरोना टेस्ट करने वाले लेबोरेट्रीज में 45% से 55% तक की पॉजिटिविटी रेट सामने आ रही है.
इस रिपोर्ट की माने तो पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए नए प्रोटोकॉल जारी किए हैं, बावजूद इसके कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं.