कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देशभर में कम हो गया है. लेकिन, त्योहारों के सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ ने तीसरी लहर के लिए दस्तक दे रही है. दिवाली में महज एक सप्ताह का समय बचा हुआ है. और दिल्ली स्थित सदर बाजार समेत अन्य बाजारों में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. भीड़ कोरोना के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं है. मौके पर न पुलिस है न सिविल डिफेंस के लोग जो इस भीड़ को कंट्रोल कर सके. ऐसे में महामारी एक बार फिर से दस्तक दे सकती है. |
Delhi में Corona विस्फोट का खतरा, देखें थर्ड वेव को दस्तक देती Sadar Bazaar की तस्वीर
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2021/10/delhi-rain_15-sixteen_nine.jpg)