होम

Haridwar में बही कार, Uttarakhand में तेज धार में फंसे लोग

उत्तराखंड के हरिद्वार में भारी बारिश से ऐसा उफान आया कि देखते ही देखते कार बहती हुई गंगा में समा गई. गनीमत ये रही कि कार में कोई नहीं था. पानीपत से आए नरेंद्र ने होटल के बाहर कार पार्क की थी. लेकिन अचानक सड़क पर पानी की धार आई और कार को बहा ले गई. उत्तराखंड के विकासनगर में तेज धार में फंसे दो लोगों के लिए पुलिस देवदूत बनकर आई. दोनों उफनती बरसाती नदी में बीच फंस गए. रेस्क्यू के लिए पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे लहरों फंसे दोनों को सुरक्षित निकाला. रेस्क्यू के दौरान एक शख्स धार में गिरते-गिरते बचा. लेकिन पुलिस ने उसे संभाल लिया.