टीम इंडिया गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया ने यदि यह मैच जीत लिया या मैच ड्रॉ भी रहा तो भारत का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा और भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत लेगा।
इस दृष्टि से देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है। कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह मैच उतना ही ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि यदि टीम इंडिया ने यह मैच जीता तो विराट भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। विराट के पास इस मैच में टीम को जीत दिलाकर भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका रहेगा।
भारत को अपने नेतृत्व में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है। उन्होंने 60 मैचों में टीम की कमान संभाली और इनमें से भारत ने 27 मैच जीते थे। उनकी कमान में खेले गए 18 टेस्ट मैचों में भारत को हार मिली जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे थे। उनके नेतृत्व में टीम ने 45 प्रतिशत मैचों में सफलता हासिल की थी।
विराट इस मामले में धोनी से एक कदम पीछे चल रहे हैं। उन्होंने अपने नेतृत्व में 45 टेस्ट मैचों में से 26 में भारत को जीत दिलाई जबकि 10 मैचों में टीम को हार मिली और 9 मैच ड्रॉ रहे। उनकी अगुवाई में टीम की सफलता का प्रतिशत 57.77 रहा है। 10 से ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभालने वाले कप्तानों में सफलता के प्रतिशत के मामले में विराट पहले स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट ने अपने नेतृत्व में भारत को 42 टेस्ट मैचों में 24 मैचों में जीत दिलाई थी। उनके पास इस सीरीज के दौरान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन इसके लिए भारत को मेजबान टीम का सफाया करना पड़ता।
भारत ने एडिलेड टेस्ट जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर विराट को इस सीरीज में यह रिकॉर्ड बनाने से रोक दिया। भारत ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई और अब यदि टीम ने सिडनी टेस्ट जीता तो वे धोनी के सबसे ज्यादा टेस्ट जीत (27 टेस्ट) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
भारत के पांच सफल टेस्ट कप्तान
महेंद्रसिंह धोनी 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत
विराट कोहली 45 टेस्ट मैचों में 26 जीत
सौरव गांगुली 49 टेस्ट मैचों में 21 जीत
मोहम्मद अजहरुद्दीन 47 टेस्ट मैचों में 14 जीत
सुनील गावस्कर 47 टेस्ट मैचों में 9 जीत