होम

Ind vs NZ: पहला टी-20 आज, रोहित शर्मा इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 36 रन दूर

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज बुधवार से वेलिंगटन में खेली जाएगी। भारत को न्यूजीलैंड में पहली टी20 सीरीज जीत की तलाश होगी। विराट की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित इस समय 2237 रनों के साथ तीसरे क्रम पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 76 मैचों में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाकर इस लिस्ट में पहले क्रम पर है। पाकिस्तान के शोएब मलिक 110 मैचों में 30.75 की औसत से 2245 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है।

रोहित को 36 रनों की आवश्यकता : 

रोहित को इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 36 रनों की आवश्यकता है। ऐसा करते ही वे गप्टिल को पीछे छोड़ नंबर बन जाएंगे। वे इससे पहले 9 रन और बनाते ही शोएब मलिक को पीछे छोड़ दूसरे क्रम पर पहुंचेंगे। रोहित ने 19 सितंबर 2007 को डरबन में द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। वे अभी तक 90 मैचों में 32.89 की औसत से 2237 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए है। 4 इंटरनेशनल टी20 शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।

रोहित के लिए इस रिकॉर्ड को हासिल करना आसान नहीं होता यदि गप्टिल इस सीरीज में खेल रहे होते, लेकिन पीठ में लगी चोट की वजह से न्यूजीलैंड का यह सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में नहीं खेल रहा है। इसके चलते रोहित का काम बहुत आसान हो गया। रोहित के पास इस सीरीज में तीन मैच है और वे जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, वे इस रिकॉर्ड को आसानी से अपने नाम कर लेंगे।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के पांच टॉप स्कोरर

2272 रन मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)

2245 रन शोएब मलिक (पाकिस्तान)

2237 रन रोहित शर्मा (भारत)

2167 रन विराट कोहली (भारत)

2140 रन ब्रैंडन मॅक्कुलम (न्यूजीलैंड)