हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में 5 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ बोल्ट ने विशिष्ट रिकॉर्ड बना लिया। वे एक ही देश में सबसे कम वनडे मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज तो बने ही, लेकिन उन्होंने अपने ही देश के महान सर रिचर्ड हैडली के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। बोल्ट किसी एक देश में 100 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के 27वें गेंदबाज हैं।
बोल्ट ने न्यूजीलैंड में 49 वनडे मैच खेलते हुए 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हो गए हैं। बोल्ट ने न्यूजीलैंड में ये उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस के नाम था। यूनुस ने 53 वनडे मैचों में यूएई में 100 विकेट हासिल किए थे। लेकिन बोल्ट ने ये उपलब्धि महज 49 वनडे मैच में हासिल की। बोल्ट के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी भी इस सूची में रह चुके हैं। विटोरी ने भी न्यूजीलैंड में ही 129 विकेट लिए।
एक देश में सबसे कम मैचों में 100 विकेट
खिलाड़ी मैच देश
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 49 न्यूजीलैंड
वकार यूनुस (पाकिस्तान) 53 यूएई
ग्लैन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) 56 ऑस्ट्रेलिया
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 56 ऑस्ट्रेलिया
शॉन पोलक (द.अफ्रीका) 60 द.अफ्रीका
मखाया एंटिनी (द.अफ्रीका) 61 द.अफ्रीका
वसीम अकरम (पाकिस्तान) 62 यूएई
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 62 ऑस्ट्रेलिया
रिचर्ड्स हैडली की बराबरी पर पहुंचे
इसके अलावा बोल्ट के वनडे करियर में महान सर रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत के खिलाफ बोल्ट ने 5 विकेट हासिल किए और उनके करियर में ये पांचवां मौका था जब उन्होंने 5 विकेट विकेट लिए। इसके साथ ही वो सर रिचर्ड्स हैडली की बराबरी पर आ गए हैं। हैडली ने भी अपने वनडे करियर में 5 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए थे। हालांकि हैडली ने इसके लिए 115 मैच खेले थे, जबकि बोल्ट ने करियर के 75वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। 75 वनडे मैचो में बोल्ट के रिकॉर्ड से बेहतर रिकॉर्ड केवल पाकिस्तान के वकार युनूस का ही रहा है। युनूस ने 6 बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए। लांस क्लूजनर और मिचेल स्टार्क 5-5 बार 5 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।
🚨 RECORD ALERT 🚨
Trent Boult picks up his fifth five-wicket haul for New Zealand in ODIs, equalling the legendary Richard Hadlee's record.
Follow #NZvIND live 👇https://t.co/goloMnOKex pic.twitter.com/smJ3GbGVLG
— ICC (@ICC) January 31, 2019
भारत के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर बोल्ट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए। 10 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट लेने वाले बोल्ट भारत के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कीवी गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले शेन बॉन्ड ने साल 2005 में भारत के खिलाफ बुलावायो में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
बोल्ट प्रदर्शन से खुश
बोल्ट ने मैच के बाद कहा कि ये मैच पूरी तरह से परिस्थितियों से जुड़ा था। गेंद को हवा में इस तरह मूव होते हुए देखना अच्छा था। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जब गेंद स्विंग करती है तो वे निश्चित तौर पर अलग तरह के गेंदबाज बन जाते हैं। बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया।
हालांकि उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने जिस तरह श्रृंखला की शुरूआत की वो निराशाजनक रहा है। जबकि उनकी टीम में कौशल और योजना दोनों है जो किसी भी टीम को हराने के लिए पर्याप्त है।
भारत 5 मैचों की श्रृंखला को 3-0 की निर्णायक बढ़त के साथ पहले ही जीत चुका है, चौथा मैच न्यूजीलैंड ने जीता। अब सीरीज का अंतिम मैच बाकी है जबकि उसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।