होम

Ind vs NZ: रोहित के पास इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट का सिक्सर किंग बनने का मौका

मल्टीमीडिया डेस्क। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराने के बाद टीम इंडिया अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी। टीम इंडिया की जीत में बल्लेबाजों की अहम भूमिका रहेगी क्योंकि उनके गेंदबाज तो पिछले काफी समय से दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। भारत कभी भी न्यूजीलैंड से उसके घर में टी20 सीरीज नहीं जीत पाया है इसके चलते मेहमान टीम को विशेष मेहनत करनी होगी। रोहित के पास इस सीरीज के दौरान इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट का सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका रहेगा और वे इसे हर हाल में हासिल करना चाहेंगे।

रोहित 90 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 98 छक्के लगा चुके हैं। रोहित छक्के लगाने के मामले में दुनिया में इस वक्त दूसरे क्रम पर है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 103-103 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। गेल ने 56 मैचों में 103 छक्के और 137 चौके जड़े जबकि गप्टिल 76 मैचों में 103 छक्के और 200 चौके जड़ चुके हैं। गेल ने 2018 के बाद से वेस्टइंडीज की तरफ से कोई टी20 मैच नहीं खेला जबकि गप्टिल पीठ की चोट के चलते भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मैच होने हैं और रोहित के फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

कोई भी भारतीय रोहित के आसपास नहीं :

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में छक्के लगाने की बात की जाए तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज रोहित के आसपास मौजूद नहीं है। रोहित 98 छक्कों के साथ अव्वल है जबकि दूसरे क्रम पर चल रहे युवराज के नाम 58 मैचों में 78 छक्के दर्ज है। सुरेश रैना 78 मैचों में 58 छक्कों के साथ तीसरे और विराट कोहली 65 मैचों में 48 छक्कों के साथ चौथे क्रम पर है।

31 वर्षीय रोहित इसके अलावा 27 टेस्ट मैचों में 32 और 201 वनडे मैचों में 215 छक्के जड़ चुके हैं। छक्के जड़ने में रोहित को महारत हासिल है और पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में उनकी अलग पहचान बन चुकी है।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

103 छक्के क्रिस गेस (वेस्टइंडीज – 56 मैच)

103 छक्के मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड – 76 मैच)

98 छक्के रोहित शर्मा (भारत – 90 मैच)

91 छक्के ब्रैंडन मॅक्कुलम (न्यूजीलैंड – 71 मैच)

84 छक्के कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड – 49 मैच)