होम

IND vs NZ: विराट के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड

मल्टीमीडिया डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। भारत को न्यूजीलैंड में पांच वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे की ऑस्ट्रेलिया दौरे की जीत की लय को टीम इंडिया न्यूजीलैंड में भी बनाए रखेगी। विराट के लिए कीर्तिमान बनाना जैसे नियमित काम हो गया है और इस दौरे पर भी वीरेंद्र सहवाग के कई रिकॉर्ड उनके निशाने पर रहेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यदि वनडे मैचों में रन बनाने की बात की जाए तो सचिन तेंडुलकर इस सूची में सबसे आगे हैं। वे कीवी टीम के खिलाफ 42 मैचों में 46.05 का औसत से 1750 रन बना चुके हैं। भारत की तरफ से इस सूची में वीरेंद्र सहवाग दूसरे क्रम पर हैं। उन्होंने 23 मैचों में 52.59 की औसत से 1157 रन बनाए हैं। विराट कीवी टीम के खिलाफ 19 मैचों में 72.12 की औसत से 1154 रन बना चुके हैं और उन्हें सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए मात्र 4 रन और बनाने है जो कोई मुश्किल काम नहीं है। विराट को इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 597 रन और बनाने होंगे जो 5 मैचों की सीरीज को देखते हुए कठिन काम होगा।

शतकों के मामले में शीर्ष पर पहुंचने का मौका : 

भारत की तरफ से यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाने की बात की जाए तो इस मामले में सहवाग 6 शतकों के साथ शीर्ष पर है। इस मामले में सचिन और विराट पांच-पांच शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। विराट को अब वीरू को पीछे छोड़ने के लिए दो शतक लगाने होंगे और कोहली जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए यह मुश्किल नहीं लग रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारतीयों के सबसे ज्यादा रन 

1750 रन सचिन तेंडुलकर (42 मैच)

1157 रन वीरेंद्र सहवाग (23 मैच)

1154 रन विराट कोहली (19 मैच)

1118 रन मोहम्मद अजहरूद्दीन (40 मैच)