Sportsखेल/क्रिकेट

IPL: हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, जानें- आईपीएल में हैट्रिक की कहानी

आईपीएल में अब तक 17 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ( 3.1-0-17-4) ने रविवार रात दुबई में आईपीएल के 14वें सीजन के 39वें मैच में हैट्रिक बनाई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हर्षल पटेल की हैट्रिक की बदौलत आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 54 रनों से शिकस्त दी. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवरों में 111 रनों पर सिमट गई. दिलचस्प बात है कि पटेल ने इस आईपीएल सत्र के भारत में हुए पहले चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट झटकने का कारनामा किया था.

आईपीएल में अब तक 17 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ( 3.1-0-17-4) ने रविवार रात दुबई में आईपीएल के 14वें सीजन के 39वें मैच में हैट्रिक बनाई. उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई इंडियंस (MI) के हार्दिक पंड्या (3 रन, कोहली ने कैच लपका), दूसरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड (7 रन, बोल्ड) और तीसरी गेंद पर राहुल चाहर (0, एलबीडब्ल्यू) को आउट किया.

आरसीबी के इस जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है. मुंबई इंडियंस की टीम इस हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गई है.

आईपीएल में हैट्रिक की कहानी 

लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए हैट्रिक ली थी.

IPL: अमित मिश्रा की तीन हैट्रिक

1. 2008- दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ

2. 2011- डेक्कन चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ

3. 2013- सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ

युवराज: एक ही सीजन में दो हैट्रिक

युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की और से खेलते हुए एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हैट्रिक ली, जबकि दूसरी भी उसी साल डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध ली.

रोहित शर्मा भी लगा चुके हैं हैट्रिक

आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में की लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की थी. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे. रोहित ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं.

बालाजी: पहले ही सीजन में हैट्रिक

लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में पहली हैट्रिक जमाने का रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले ही सत्र में हैट्रिक लेकर चौंकाया था. 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.  उस मैच में उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया था.