टीम इंडिया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम आरसीबी पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, आरसीबी ने बुधवार को अचानक सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है।
अचानक इस तरह से आरसीबी के ट्विटर अकाउंट से तस्वीर और लोगो के गायब होने से कई फैंस हैरान है। फैंस के अलावा खुद टीम के कप्तान विराट कोहली ने सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, इस बाबत आरसीबी के कप्तान कोहली को खुद सोशल अकाउंट से लोगो और तस्वीर हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी।
विराट ने जब यह देखा तो वह खुद हैरान रह गए और इसको लेकर टीम प्रबंधन से सवाल भी कर दिया। उन्होंने ट्वीटर पर टीम को टैग करते हुए लिखा, पोस्ट गायब हो गया और कप्तान को कोई भी जानकारी नहीं दी गई। कृपया बताएं अगर आपको किसी मदद की जरूरत है।विराट के अलावा चहल और एबी डीविलियर्स ने भी इसको लेकर सवाल उठाया। सब से सब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस हरकत से हैरान हैं। चहल ने ट्वीट किया, ‘अरे आरसीबी, यह क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?’
Arey @rcbtweets, what googly is this? 🤔 Where did your profile pic and Instagram posts go? 😳
Yuzvendra Chahal
✔
@yuzi_chahal
Arey @rcbtweets, what googly is this? 🤔 Where did your profile pic and Instagram posts go? 😳
15K
5:41 PM – Feb 12, 2020 · East Region, Singapore
Twitter Ads info and privacy
1,061 people are talking about this
तो वहीं, एबी डिविलियर्स ने भी इस तरह से फोटो और लोगो गायब होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट को क्या हुआ। उम्मीद करता हूं यह बस रणनीतिक ब्रेक है।’
Folks at @rcbtweets, what’s happened to our social media accounts? 😳 Hope it’s just a strategy break. 🤞🏼
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) February 12, 2020
[one_fifth_last]