कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के उद्धाटन की तैयारी पूरी हो गई है. थोड़ी देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन के लिए कुशीनगर पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट के शुरू होने से दुनियाभर से भगवान बुद्ध के अनुयायियों के लिए कुशीनगर पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत को कुशीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे. 280 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड होंगे.
Kushinagar दौरे पर PM Narendra Modi, एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
