मध्य प्रदेशहोम

Madhya Pradesh : भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर राज्यपाल ने किया पुण्य स्मरण

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण किया। लोकभवन में गुरुवार को आयोजित समारोह में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल पटेल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी उनके लिए सदैव प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उनका राष्ट्र प्रेम, ओजस्वी व्यक्तित्व और हिन्दी प्रेम आज भी सबको सही दिशा दिखाता है।