कारोबार

Maruti Celerio पर नहीं रुकेगा सिलसिला, नवंबर में आएंगी ये 5 शानदार गाड़ियां!

मारुति सुजुकी ने अपनी मिड-हैचबैक कार Maruti Celerio बुधवार को लॉन्च कर दी. लेकिन नवंबर में नई गाड़ियों के आने का ये सिलसिला पूरे महीने चलने वाला है. जानें कौन सी गाड़ियां दस्तक देने जा रही हैं…

मारुति सुजुकी ने अपनी मिड-हैचबैक कार Maruti Celerio बुधवार को लॉन्च कर दी. लेकिन नवंबर में नई गाड़ियों के आने का ये सिलसिला पूरे महीने चलने वाला है. कई नई गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं तो कई का फर्स्ट लुक सामने आने वाला है. इसमें लक्जरी कार, इलेक्ट्रिक कार, सेडान कार से लेकर एसयूवी कार तक शामिल हैं.

Skoda Slavia

अगर बात सेडान सेगमेंट की है तो इस Skoda India ने अपनी नई मिड-साइज सेडान गाड़ी Slavia का ‘फर्स्ट लुक’ 18 नवंबर को दिखाने की बात की है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग फरवरी 2022 तक हो सकती है. Skoda Slavia MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है. इसमें Skoda Kushaq की तरह ही दो TSI इंजन वैरिएंट होने की उम्मीद है. ये मार्केट में  Maruti Suzuki Ciaz, Honda City और  Hyundai Verna जैसी प्रीमियम गाड़ियों को टक्कर देगी.

Volkswagen Tiguan

जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने इंडियन मार्केट के लिए अपनी रणनीति को बदला है और अब उसका पूरा जोर SUV सेगमेंट पर है. कंपनी ने हाल में अपनी Volkswagen Taigun लॉन्च की है जिसकी 18,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं. अब नवंबर में कंपनी अपनी Volkswagen Tiguan एसयूवी का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. ये कंपनी की Tiguan All-Space SUV से छोटी हो सकती है और इसमें 2.0 लीटर का TSI इंजन हो सकता है.

Audi Q5

लक्जरी सेगमेंट में Audi Cars भी अपने Q5 मॉडल के अपडेट वर्जन को इंडियन मार्केट में नवंबर में उतार सकती है. पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी में नए डिजाइन फीचर्स जोड़े गए हैं. लक्जरी सेगमेंट की इस एसयूवी में कंपनी के इसके इंजन को और दमदार बनाने की उम्मीद है जो 249hp की मैक्स पॉवर दे सकता है.

MINI Cooper SE

BMW भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार MINI Cooper SE नवंबर में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके लॉन्च होने से पहले ही 2021 में बिकने वाली इसकी सारी यूनिट बुक हो चुकी हैं. इस कार की खास बात ये है कि ये एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 270 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. ये कार 35 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Porche Taycan EV

लक्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक और कार नवंबर में एंट्री मार सकती है. ये है Porche Taycan EV, जिसके इंडियन मार्केट में 12 नवंबर को दस्तक देने की संभावना है. इस कार के दो वैरिएंट Turbo और Turbo S हैं और सिंगल चार्ज में ये 500 किमी तक जा सकती है.