मध्य प्रदेश

MP में बंधेगी 1000 फीट लंबी राखी:भिंड में थर्माकोल से ग्वालियर-दिल्ली के कारीगर कर रहे तैयार, 25 फीट का बनाया गोलाकार फूल

इस बार रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश में एक हजार फीट लंबी राखी बांधी जाएगी। इसमें सबसे बड़े फूल का आकार 25 फीट है। भिंड जिले के मेहगांव में यह राखी तैयार की जा रही है। आयोजकों का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी राखी होगी। इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर पिछले 15 दिनों से इसे बनाने में जुटे हैं।

भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने बताया कि कुछ दिनों पहले सभी कार्यकर्ता बैठे थे। प्रदेश सरकार की योजना लाडली बहना योजना पर चर्चा चल रही थी। हमने रक्षाबंधन पर कुछ अलग करने के बारे में सोचा। इसी दौरान, सबसे बड़ी राखी बनाने का विचार आया। फिर इस पर काम शुरू कर दिया। इंटरनेट पर देखा, तो पता चला कि पिछले साल पटना में विश्व की सबसे बड़ी राखी 808 फीट की बनाई गई थी। इसी से प्रेरित होकर एक हजार फीट की राखी बनाना तय किया।

दावा है कि विश्व की सबसे बड़ी राखी भिंड में तैयार हो रही है।
दावा है कि विश्व की सबसे बड़ी राखी भिंड में तैयार हो रही है।

ऐसे तैयार कर रहे राखी

यह राखी प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार की जा रही है। फोम को कलर करके उस पर मोती, सितारे व अन्य सामग्री से राखी को डिजाइन कर लुक दिया जाएगा। राखी का धागा साफा को गूंथकर तैयार किया जा रहा है। धागे की लंबाई कई फीट रहेगी। इसका अंतिम छोर इतना पतला होगा कि जिसे कलाई पर बांधा जा सकेगा।

सबसे बड़ा फूल 25 फीट का होगा

भाजपा नेता अशोक भारद्वाज का दावा है कि दुनिया की सबसे बड़ी राखी का कीर्तिमान तोड़कर मेहगांव में नया इतिहास बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राखी का सबसे बड़ा फूल 25 फीट का गोलाकार होगा। इसके बाद 20 फीट, 15 फीट, 10 फीट, पांच फीट समेत अन्य गोलाकार फूलों का आकार होगा। इसमें लगे थर्माकोल, लकड़ी और साफा समेत अन्य सामान को लेकर अशोक भारद्वाज का कहना है कि अभी इसका अंदाजा नहीं लगाया गया है। सामान आता जा रहा है और वह लगता जा रहा है।

राखी की डोर बनकर तैयार हो चुकी है। इसे साफा को गूंथकर तैयार किया गया है।
राखी की डोर बनकर तैयार हो चुकी है। इसे साफा को गूंथकर तैयार किया गया है।

5 से 7 लाख रुपए आया खर्च

बीजेपी नेता अशोक भारद्वाज ने बताया कि राखी बनाने में पांच से सात लाख रुपए का खर्च आएगा। 31 अगस्त को रक्षाबंधन का कार्यक्रम भाजपा नेता के निवास पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह विशालकाय राखी आयोजनस्थल की स्टेज पर पीछे लगाई जाएगी। राखी के दोनों छोर बीजेपी नेता के हाथ पर बहनें बांधेंगी। कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की बहनों को भी बुलाया गया है। इस दौरान बहनों को तोहफे भी दिए जाएंगे।

वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीमें भी रहेंगी मौजूद

बताया गया कि 31 अगस्त को कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

राखी को बनाने में ग्वालियर और दिल्ली के कारीगर लगे हैं।
राखी को बनाने में ग्वालियर और दिल्ली के कारीगर लगे हैं।