नरेंद्र मोदी हर साल लता मंगेशकर को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई देते हैं. लता मंगेशकर भी देश के प्रधानमंत्री को उनके खास दिन यानी जन्मदिन पर बधाई देना नहीं भूलतीं. लता मंगेशकर और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे रिश्ते हैं. पीएम मोदी गायिका लता मंगेशकर को अपनी बहन का दर्जा देते हैं.
28 सितंबर को स्वरकोकिला के नाम से फेमस लता मंगेशकर अपना जन्मदिन मना रही हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर को देश विदेश से फैंस जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने दी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ”आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के लिए उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान दिया जाता है. व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद शक्ति का एक बड़ा स्रोत है. मैं लता दीदी के लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना करता हूं.” नरेंद्र मोदी हर साल लता मंगेशकर को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई देते हैं. लता मंगेशकर भी देश के प्रधानमंत्री को उनके खास दिन यानी जन्मदिन पर बधाई देना नहीं भूलतीं.
पीएम मोदी-लता मंगेशकर में अच्छे रिश्ते
लता मंगेशकर और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे रिश्ते हैं. पीएम मोदी गायिका लता मंगेशकर को अपनी बहन का दर्जा देते हैं. बात करें लता मंगेशकर की तो वे 92 साल की हो गई हैं. लता मंगेशकर अपने दौर की सफल गायिका रही हैं. उस दौर को अगर लता का दौर कहेंगे तो गलत नहीं होगा. लता मंगेशकर की जादुई आवाज का हर म्यूजिक लवर कायल रहा है. लता मंगेशकर के गानों को आज भी फैंस सुनते हैं. तभी तो लता मंगेशकर को बॉलीवु[ की Nightingale के नाम से जाना जाता है.
लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र से गाना गाना शुरू कर दिया था. उनके मशहूर गानों में एक प्यार का नगमा, लग जा गले, तूने ओ रंगाीले जैसे कई बेहतरीन गाने शामिल हैं. उम्र के इस पड़ाव पर लता मंगेशकर कम गाने गाती हैं. लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस संग अक्सर रूबरू होती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को शेयर किया करती हैं.