चिंतनदेश

Prayagraj में बाढ़ की चपेट में हजारों लोग, कई परिवारों के पास खाने-पीने का संकट

गंगा-यमुना के साथ ही इसकी सहायक नदियों, टोंस नदी और ससुर खदेरी में ऐसा उफान आया कि प्रयागराज के निचले इलाके पानी-पानी हो गए. ससुर खदेरी नदी में उफान से गौस नगर में 500 से ज्यादा मकानों में तकरीबन साढ़े चार हजार की आबादी फंसी हुई है. लोग पहली मंजिल तक बाढ़ के पानी में डूबे घरों में फंसे हुए हैं. जिन सड़कों पर लोग मोटर गाड़ियों से चलते थे वहां नावें चल रही हैं. लोग अपने घरों की पहली मंजिल पर शरण लिए हुए हैं. बिजली न होने से अब लोगों के पास पानी भी खत्म हो गया है इसके साथ ही कई परिवारों के पास खाने-पीने का भी संकट खड़ा हो गया है.