नई दिल्ली- सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। इस बीच चीन का बहिष्कार करते हुए भारत ने 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। आईटी मंत्रालय द्वारा बैन किए गए एप्स में PUBG का नाम भी शामिल है, जो कि युवाओं के बीच खासकर प्रचलित है। इस खबर के मीडिया में आते ही ट्विटर पर मीम्स की बौछार होने लगी और हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
सरकार की तरफ से इससे पहले भी चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे। सरकार ने हाल ही में पहले 59 ऐप को बैन किया थे जिसमें लोकप्रिय ऐप TikTokभी शामिल था। बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया थे। आज एक बार फिर से सरकार की तरफ से PUBG समेत 118 ऐप को बैन किए गए हैं।
यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा। यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा, और संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिया गया है।
बैन किए गए ऐप्स मेंएचडी कैमरा सेल्फी ब्यूटी कैमरा, क्लीनर- फोन बूस्टर, वेब ब्राउजर एंड फास्ट एक्सप्लोरल वीडियो प्लेयर ऑल फॉरमेट फॉर एंड्रोइड, फोटो गैलरी एचडी एंड एडिटर, फोटो गैलरी एंड एल्बम, म्यूजिक प्लेयर बास बूस्टर, एचडी कैमरा- ब्यूटी कैम विद फिल्टर एंड पैनरोमा जैसे नाम शामिल हैं।
सरकार का दावा था कि ये सभी ऐप्स कुछ इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे, जिससे देश की संप्रभुता और अखंडता, देश की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था आदि के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता था।
Julie kumari @samacharline