होम

Rajasthan: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने 3 महीने तक 30 Kg वजनी जंजीर से रखा बांधे

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गांव के शख्स ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए खुद की पत्नी को पिछले 3 माह से 30 किलो वजनी जंजीर से बांध कर रखा हुआ था. इस बात की जानकारी मिलने पर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह बीट कांस्टेबल नेमीचंद व शिवसिंह अपने पुल‍िस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो महिला को लोहे की जंजीर से बांधा हुआ पाया गया. थाना अधिकारी ने लोहे कि बंधी जंजीर से महिला को आजाद करवाया और महिला के खुद के पुत्र को सुपुर्द कर किया.पीड़‍ित मह‍िला ने बताया क‍ि मेरा पति शराब पीकर मेरे ऊपर शंका करता था कि तेरे किसी के साथ अवैध संबंध हैं, इसलिए मुझे काफी प्रताड़‍ित कर रखा है.