जम्मू-कश्मीर के सोपोर गुंड ब्रथ इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 पुलिस, 2 पार्षदों को मारने वाले लश्कर आतंकी का सफाया कर दिया. देर रात से सुबह तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर मुदासिर पंडित को मार गिराया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में कुल 3 आतंकी मारे गए.
Sopore encounter: Lashkar का टॉप कमांडर Mudasir Pandit समेत 3 आतंकी ढेर
