अन्य प्रदेशदेश

Supreme Court : CM अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Supreme Court : दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है. दायर की गई याचिका में सीएम केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है. केजरीवाल ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि उन्हें पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कई टेस्ट कराने हैं. उन्होंने इन सभी जांचों के लिए सात दिनों का समय मांगा है.

आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद से सीएम केजरीवाल का 7 किलो वजन घट गया. उनका कीटोन लेवल काफी हाई है. ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर कर अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की मांग की गई है.

SC: 1 जून तक दी गई थी अंतरिम जमानत

बता दें कि इससे पहले आबकारी नीति मामले में घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस महीने के शुरूआत में ही सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी. कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. जिसके बाद उन्हें 2 जून को सरेंडर करना था.