देशहोम

‘The Kerala Story’ के दूरदर्शन पर होने वाले टेलीकास्ट को लेकर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

 

5 मई 2023 को रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ आज (5 अप्रैल) रात 8 बजे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने जा रही है। लेकिन इसके टेलीकास्ट होने से पहले ही केरल में घमासान छिड़ गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दिखाए जाने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपील की है कि दूरदर्शन इस फिल्म को न दिखाए।

केरल सीएम ने ब्रॉडकास्टर से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने को कहा है। पिनाराई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये लोकसभा चुनावों से पहले केवल सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगा। उन्होंने दूरदर्शन से ये भी कहा कि वह भाजपा और RSS के लिए प्रचार मशीन न बने।

‘BJP-RSS की प्रचार मशीन बने दूरदर्शन’

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘डी डी नेशनल द्वारा ध्रुवीकरण भड़काने वाली फिल्म 'केरल स्टोरी' का प्रसारण करने का निर्णय बेहद निंदनीय है। 
राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा-आरएसएस गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग से पीछे हटना चाहिए 
जो केवल आम चुनावों से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने का प्रयास करती है। नफरत बोने की ऐसी कुत्सित कोशिशों के विरोध में केरल दृढ़ रहेगा।’

चुनाव आयोग को लिखा पत्र

केरल विधानसभा के एलओपी और कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने भी अब दूरदर्शन पर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘केरल स्टोरी एक प्रोपेगेंडा फिल्म है जो बेहद गलत आधारों पर आधारित है और राज्य के लोगों की धूमिल तस्वीर पेश करने का प्रयास करती है। यह आदर्श चुनाव आचरण का भी उल्लंघन है। मैं समाज को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के किसी भी प्रयास को रोकता हूं, मैं आपसे दूरदर्शन को अपने निर्णय से पीछे हटने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं।’