उज्जैनमध्य प्रदेशहोम

Ujjain : 9 वर्ष के देवोम शर्मा ने बिखेरा लॉन टेनिस में जलवा, जिले में प्रथम स्थान

उज्जैन। खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत उज्जैन जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग एवं अवंतिका मालवा लॉन टेनिस संघ उज्जैन के तत्वाधान में नानाखेड़ा स्टेडियम उज्जैन में सम्पन किया गया। जिसमें अंडर 18 में बालक वर्ग में उज्जैन जिले में प्रथम स्थान देवोम शर्मा उम्र 9 वर्ष रहे तथा सुजलाम भाला व शुभ जाधव द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान एवं चित्रांश थुम्बरे एवं अर्जन बग्गा चतुर्थ एवं पांचवे स्थान पर रहे।

बालिका अंडर 18 वर्ष में उज्जैन जिले मेम प्रथम स्थान पर लावण्या शर्मा उम्र 11 वर्ष रही।इसके अलावा सेराह सोलोमन एवं योगिता क्रमशः द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इयान खान एवं ज्योति रेगढ़ क्रमशः चतुर्थ एवं पांचवे स्थान पर रहीं।

उक्त खिलाड़ियों में से अब उज्जैन जिले की टीम बनाई जाएगी जो कि उज्जैन सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।

इस प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला खेल अधिकारी ओ पी हरोड,अवंतिका टेनिस संघ के अध्यक्ष सुनील कच्छवाय,उपाध्यक्ष अनंत यादव,सचिव कल्पना शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के द्वारा बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।कोच प्रकृति शर्मा के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उललेखनीय है कि इतनी कम उम्र में यह उपलब्धी पाने वाले 9 वर्षीय देवोम एवं 11 वर्षीय लावण्या नगर निगम के पूर्व सहायक आयुक्त बी के शर्मा के पौत्र एवं पौत्री है।